मथुरा। यूपी पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के तहत दीपावली पर पटाखा बाजार में सतर्कता बरतने की हिदायत के बाद भी मथुरा में बड़ा हादसा हो गया। मथुरा के राय कस्बा में लगे अस्थाई पटाखा बाजार में आग लगने से पुलिस कर्मियों से 12 लोग झुलस गए, कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के रेफर किया गया।
24 दुकानदारों ने पटाखा की दुकान सजाई थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मथुरा के कस्बा राजा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की अनुमति के बाद 24 दुकानदारों ने पटाखा की दुकान सजाई थी। सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी थी, दोपहर में अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। आग से 15 दुकानों पर रखे पटाखे जलकर खाक हो गए, वहीं 12 लोग झुलस गए। बाजार में खुले लगा था, इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ, अगर कहीं घनी बस्ती या बाजार में दुकानें लगी होती तो यहां बड़ा नुकसान हो सकता था;
आग लगते ही मची अफरा- तफरी
जैसे ही पटाखा बाजार में आग लगी, वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागने लगे, इससे वहां अफरा—तफरी का माहौल हो गया, इस भाग दौर में 12 लोग झुलस गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। दमकल की गाड़ियों ने आग को फर्ती से बुझा दिया, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
इसे भी पढ़ें…