Vasant Panchami पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Crowds of devotees gathered to take a holy dip in the Sangam on Vasant Panchami, tight security arrangements were made.

प्रयागराज के अलावा अयोध्या में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे।

प्रयागराज : Vasant Panchami के अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर पुण्य स्नान करने के लिए भारी भीड़ श्रद्धालुओं की लगी। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद आस्था पर कोई असर नहीं देखने को मिला। सुबह आठ बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे। यह संख्या दिन चढ़ने के साथ और बढ़ने की उम्मीद है। वहीं प्रयागराज के अलावा अयोध्या में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। सरयू में स्नान करके प्रभु श्रीराम की पूजा— अर्चना की।

मेले में खुफिया एजेंसियां तैनात

मेले में पुलिस, पीएसी, आरएएफ, बीडीएस, यूपी एटीएस के कमांडो के साथ ही खुफिया एजेंसियां तैनात हैं। माघ मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। वसंत पंचमी से लेकर 26 जनवरी तक चार दिनों में लगभग साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के संगम तट पर आने का अनुमान है। पंचमी के स्नान पर्व पर भी कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा। स्नान घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी पीएसी और गोताखोर तैनात किए हैं।वसंत पंचमी के स्नान पर्व पर शुक्रवार सुबह से संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु गजकेसरी योग में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। घने कोहरे और ठंड पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है।

Lecture on Vaccination टीकाकरण से प्रति वर्ष 30 लाख तक लोगों की जान बचती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreya Sharma’s new avatar in ‘Mr. and Mrs. Grey’ भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria