दुनिया के सबसे बड़े नॉन-फेरस मैटल ई-स्टोर, Vedanta Metal Bazaar ने रु 40,000 करोड़ का कुल सेल्स वैल्यू हासिल किया

Vedanta Metal Bazaar, World's largest non-ferrous metal e-store achieves total sales value of INR 40,000 crore

वेदांता मैटल बाज़ार के मौजूदा उपभोक्ताओं में 60 फीसदी एमएसएमई हैं।

  • Vedanta Metal Bazaar 1200 से अधिक एसकेयू की पेशकश लेकर आता है
  •  ई-स्टोर के मौजूदा उपभोक्ताओं में 60 फीसदी एमएसएमई हैं

 

बिजनेस डेस्क। एमएसएमई दिवस पर भारत में महत्वपूर्ण धातुओं, ट्रांज़िशन धातुओं, ऊर्जा एवं टेक्नोलॉजी के अग्रणी सदन वेदांता लिमिटेड (एनएसईःवीईडीएल) ने घोषणा की है कि इसके नॉन-फेरस मैटल्स ई-स्टोर-वेदांता मैटल बाज़ार- ने कुल सेल्स वैल्यू में रु 40,000 करोड़ या 4.7 बिलियन डॉलर का आंकड़ा हासिल कर लिया है। Vedanta Metal Bazaar दुनिया का सबसे बड़ा नॉन-फेरस मैटल्स ई-स्टोर है, जो एलुमिनियम, ज़िंक, लैड एवं कॉपर जैसे धातुओं में 1200 स्टॉक कीपिंग युनिट्स (एसकेयू) से अधिक की पेशकश लेकर आता है। यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को सुगम एवं डिजिटल-फर्स्ट समाधान उपलब्ध कराकर उनके लिए कारोबार को सुगम बनाता है, इस समाधानों के ज़रिए कारोबारों के लिए नॉन-फेरस मैटल्स जैसे एलुमिनियम, ज़िंक, लैड, कॉपर को प्रभावी एवं किफ़ायती दामों पर खरीदना आसान हो जाता है। वेदांता मैटल बाज़ार के मौजूदा उपभोक्ताओं में 60 फीसदी एमएसएमई हैं।

किफ़ायती दाम पर खरीद

आमतौर पर नॉन-फेरस मैटल्स की खरीद मुश्किल होती है, इस प्रक्रिया में उपभोक्ताओं को कोमोडिटी की कीमतों में होने वाले बदलाव पर ध्यान देना होता है, इसमें समय और प्रयास दोनों ही खर्च होते हैं, ऐसे में अगर पहले से धातु खरीदने की योजना बनानी हो तो कीमतों में विज़िबिलिटी नहीं रहती। वेदांता मैटल बाज़ार इस प्रक्रिया को आसान बना देता है। यह एआई-पावर्ड व्हॉट्सऐप चैटबोट भी उपलब्ध कराता है, जिससे उपभोक्ता धातु को अधिक प्रभाविता के साथ किफ़ायती दाम पर खरीद सकते हैं।

 

यह प्लेटफॉर्म उद्योग जगत के अग्रणी फीचर्स जैसे रियल-टाईम शिपमेन्ट ट्रैकिंग, ऑनलाईन हेजिंग, लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्टिंग, ऑन-द-स्पॉट ऑर्डर्स, चैनल पार्टनर लॉजिस्टिक्स एवं चैलन फाइनैंस सपोर्ट के साथ आता है। जिससे सभी उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम गुणवत्ता के धातुओं को एक्सेस करना आसान हो जाता है, कुल मिलाकर यह कारोबार को सुगम (ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस) बनाता है।

 

Attack on drug abuse: यूपी पुलिस ने पांच साल में 4950 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce