एशिया में तनाव बढ़ा: इस्रराइल ने ईरान के बाद यमन पर किया हमला, हूती का टॉप कमांडर मारा गया

Tension increased in Asia: After Iran, Israel attacked Yemen, Houthi's top commander killed

इस्राराइल और ईरान में हालात खराब होते जा रहे हैं।

नईदिल्ली। एशिया के दो देशो इस्राइल और ईरान में शुरू हुआ तनाव अब बढ़ता जा रहा है। ईरान की मिसाइलों का जवाब देते हुए इस्राइल ने यमन में बड़ा हमला किया। इस हमले में हूती का टॉप कमांडर मारा गया। इससे ईरान के राजनेताओं में बेचैनी और बढ़ गई है। आने वाले समय में यह तनाव चरम पर पहुंच सकता है।

इस्राराइल और ईरान में हालात खराब होते जा रहे हैं। दोनों देश एक दूसरे को बर्बाद करना चाहते हैं। पिछले 48 घंटे से दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं। एक दूसरे के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं। इजरायल ने ईरान के और ईरान ने इस्राराइल के रक्षा मंत्रालय को टारगेट किया। इस्राराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर भी मिसाइलें दागी। अब दोनों देश रिहायशी इलाकों में मिसाइलें और ड्रोन अटैक कर रहे हैं।

हमले से भयंकर तबाही

इस्राराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और बुशहर शहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत 150 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए। 2 दिन के संघर्ष में 138 ईरानी मारे जा चुके हैं। ईरान के 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा आर्मी कमांडर्स की मौत हुई है। 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान 7 राज्यों में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर चुक है। ईरान के हमले में इजरायल के 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान ने इजरायल के 3 F-35 फाइटर जेट्स मार गिराने का दावा भी किया है।

यमन को बनाया निशाना

इस्राराइल ने ईरान पर हमला करने के बाद यमन पर भी हमला किया, जिसमें हूती के नंबर 2 के मिलिट्री लीडर Muhammad al-Amri की मौत हो गई। ईरान-इजरायल युद्ध में हूती लड़ाकों ने ईरान की तरफ से युद्ध में शामिल होने का फैसला लिया है, इसलिए इजरायल ने यमन पर हमला किया। तेल अवीव में कल रात 6 जगहों पर भीषण हमले हुए, जिसमें हूती लड़ाकों की मिसाइलों से हुआ नुकसान भी शामिल है।

ईरान के शहारण ऑयल डिपोट पर इजरायल की सेना ने मिसाइल अटैक किए। ईरान के नसीमशहर में बने दूसरे बड़े ऑयल डिपो पर भी इजरायल ने मिसाइलें दागी। जाम ऑयल रिफाइनरी को भी इजरायली मिसाइलों ने निशाना बनाया। तेहरान में ऑयल डिपो पर भी हमला करने की कोशिश की गई। वहीं ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की हाइफा ऑयर रिफाइनरी पर इतना भीषण हमला किया कि आग अभी तक पूरी तरह बूझ नहीं पाई है।

 

गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी पुलिस के नवचयनित 60,244 सिपाहियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce