हरियाणा में बिहार निवासी युवक ने चार बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, यह वजह आई सामने

In Haryana, a youth from Bihar committed suicide by jumping in front of a train along with four children, this reason came to light

ट्रेन आती दिखी तो मनोज ने चारों बच्चों को पकड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

फरीदाबाद । फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक व्यक्ति ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में अपने चार बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। एक साथ पांच लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। वहीं मृतक की पत्नी का तो पूरा संसार ही उजड़ गया, एक ही झटके में उसके चार बच्चे और घर वाला उससे दूर हो गया। वह बार—बार बच्चों को याद कर बेसुध हो रही है।यह घटना बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुई। मंगलवार को बिहार निवासी मनोज अपने चार बच्चों को लेकर पहुंचा तो उन्हें बहलाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स के साथ चिप्स व पकोड़े भी ले गया था। बच्चों को साथ बैठाकर उन्हें खिलाया-पिलाया। फिर जब ट्रेन आती दिखी तो मनोज ने चारों बच्चों को पकड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

पार्क घुमाने के बहाने ले गया था बच्चों को

मृतक की पत्नी प्रिया ने बताया कि परिवार के साथ एक सप्ताह पहले ही वापस फरीदाबाद आई थी। मंगलवार दोपहर पति मनोज चारों बच्चों पवन, कारू, मुरली और छोटू को पार्क में घुमाने के बहाने घर से लेकर निकले थे। उसने उससे कहा भी था कि धूप ज्यादा हो रही है, इसलिए शाम को ले जाना, लेकिन घूमने की बात सुनकर बच्चे भी जिद करने लगे और मनोज उन्हें अपने साथ ले गया।

मुझ पर करते थे शक

मनोज की पत्नी प्रिया ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करते थे। वह किसी से भी फोन पर बात करती थी तो उनको लगता था कि वह उनका कोई आशिक है। कई बार प्रिया ने उनको बताया भी कि वह अपने भाई से बात करती है। उसके बावजूद वह उसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करता था। जीआरपी डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि इस घटना की सूचना मृतक के परिवार को बिहार में दे दी गई है। मृतक के परिवार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पत्नी का कहना है कि वह उसके ऊपर शक करते थे। इस बात को लेकर झगड़ा भी होता था। इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में परिवार के लोग ही बता पाएंगे।

Yogi Adityanath: बहराइच में अब गाजी का नहीं महाराजा सुहेलदेव और मां पाटेश्वरी का मेला लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce