शामली में ​ट्रेन पलटाने की साजिश: रखा ट्रैक पर 12 फीट लंबा पाइप, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

Conspiracy to overturn train in Shamli: 12 feet long pipe placed on the track, passengers' lives saved due to driver's presence of mind

चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पहले ही ट्रेन को रोक लिया।

शामली। यूपी के शामली जिले में खुराफातियों नेConspiracy to overturn train यह तो चालक की तेज नजरों उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। अन्यथा बड़ी संख्या में यात्रियों को नुकसान हो सकता था। इस दौरान लगभग एक घंटे तक जंगल में ट्रेन खड़ी रहीं, गर्मी से यात्री परेशान हुए। दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बलवा गांव के पास शरारती तत्वों ने ट्रेन पलटाने के उद्देश्य से 12 फीट लंबा लोहे का मोटा पाइप रेलवे ट्रैक पर रख दिया। चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पहले ही ट्रेन को रोक लिया।

शनिवार रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर के लिए 64021 ट्रेन जा रही थी। जैसे ही ट्रेन बलवा गांव के अंडरपास के पास पहुंची तो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। उतरकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर करीब 12 फीट लंबा लोहे का पाइप रखा गया था।आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने ट्रेन को पलटाने की साजिश के तहत ही पाइप रेलवे ट्रैक पर रखा। हालांकि अभी अधिकारी साजिश की जांच की बात कह रहे हैं। मामले की सूचना पाते ही एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया।

शरारती तत्वों की तलाश शुरू

पुलिस शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है। जीआरपी थाना प्रभारी चांद वीर सिंह का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों ने पाइप रखा था। अधिकारी मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। यदि चालक की नजर पाइप पर नहीं पड़ती तो ट्रेन में सवार हजारों यात्री हादसे का शिकार हो सकते थे। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया है कि शरारती तत्वों ने बलवा गांव के पास ही नलकूप से पाइप को उखाड़ा था, जो रेलवे ट्रैक पर मिला है।

एसपी ने जांच के लिए पुलिस के अलावा एसओजी को भी लगाया है। एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि रेलवे अधिकारियों से भी बात की जा रही है। नलकूप से चोरी के बाद ट्रेन आने पर चोर पाइप को ट्रैक पर छोड़कर भागे या फिर ट्रेन पलटाने की साजिश थी, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

आगरा में सपा कार्यालय की बिल जमा नहीं होने पर काटी बिजली, छाया अंधेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce