स्पोर्ट्स डेस्क। जम्मू कश्मीर के pahalgam attack के बाद बीसीसीआई सख्ती के मूड में आ गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर आईसीसी से गुजारिश की है कि आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखा जाए। बोर्ड की इच्छा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट की फील्ड पर होने वाली भिड़ंत को आईसीसी इवेंट्स में भी कम या खत्म कर दिया जाए। पहलगाम हमले से पूरे देश में आक्रोश है और भारत सरकार भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी में है।
पीसीबी को लगेगा तगड़ा झटका
क्रिकबज की खबर के अनुसार, बीसीसीआई चाहता है कि आईसीसी इवेंट्स में भी अब भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत कम से कम हो। बिगड़े राजनीतिक रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज लंबे समय से बंद है। आईसीसी अगर बीसीसीआई की बात मान लेती है, तो पाकिस्तान को जोर का झटका लग सकता है।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत की सरजमीं पर खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती हुई दिखाई देगी। आईसीसी, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए डील के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी और वह अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। साल 2025 में ही एशिया कप का भी आयोजन होना है। माना जा रहा था कि टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें….