लखनऊ: गांधी दर्शन पर संगोष्ठी में बोले वक्ता, ‘पहलगाम हमला हमारे लिये खतरे की घंटी’

पहलगाम हमले में दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति देने के लिये दो मिनट मौन के बाद गांधी दर्शन संगोष्ठी प्रारंभ हुई। विजय ज्योति फाउंडेशन और उत्कर्ष लखनऊ के संयुक्त प्रायोजन में आयोजित इस संगोष्ठी में नागरिक सुरक्षा पर मंथन किया गया। वक्ताओं ने नागरिक सुरक्षा को समय की जरूरत बताते हुए अफवाहों के प्रभाव से बचने व इंसानियत को कुचलने वाली ताकतों से निपटने के लिए सक्षम होने की बात पर जोर दिया।

लखनऊ । पहलगाम हमले में दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति देने के लिये दो मिनट मौन के बाद गांधी दर्शन संगोष्ठी प्रारंभ हुई। विजय ज्योति फाउंडेशन और उत्कर्ष लखनऊ के संयुक्त प्रायोजन में आयोजित संगोष्ठी में विशेष रूप से आमंत्रित बौद्ध पुरोहित भदन्त आर्यवंश महाथेरो ने नागरिक सुरक्षा को मानवीय चरित्र के उत्थान से जोड़ते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने राजसी जीवन का सुख छोड़कर आदर्श जीवन का उदाहरण हमारे सामने रखा।

अफवाहों के प्रभाव से बचना जरूरी

उन्होंने हर प्रकार के भय से दूर रहने का उपदेश देते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को हर नशे से दूर रहने के अलावा अफवाहों के प्रभाव से बचना चाहिये। इंसानियत को कुचलने वाली ताकतों से निपटने के लिये सक्षम होना चाहिये। भूकंप और महामारी जैसी आपदाओं से निपटने में भी नागरिक सुरक्षा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। वज़ीरगंज सेक्टर वार्डन ज्योति खरे ने कहा कि पहलगाम हमला हमारे लिये एक आघात की तरह है लेकिन हम इनसे निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। ज्योति ने बताया कि नागरिक सुरक्षा से जुड़े लोगों ने कोरोनाकाल में राजधानी के हजारों नागरिकों की जान बचाने का काम सफलता पूर्वक किया।

नागरिक सुरक्षा समय की जरूरत

नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत वज़ीरगंज के सेक्टर वार्डन हसन मुर्तुजा रिजवी ने बताया कि 6 दिसंबर 1967 में नागरिक सुरक्षा विभाग की शुरुआत की गयी थी। तबसे लेकर आज तक यह विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है। भारतीय संविधान सम्मान समिति की राष्ट्रीय महामंत्री विमला देवी ने कहा कि डा.अंबेडकर ने महान बुद्धमय भारत का सपना देखा था। उन्होंने भगवान बुद्ध के विपश्यना साधना को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये आवश्यक बताया। अनारा शहीद संस्थान से जुड़े पर्यावरण रक्षक मुकेशानंद ने नागरिक सुरक्षा को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है।

नयी पीढ़ी को बचाना सबसे बड़ी नागरिक जिम्मेदारी

नागरिक सुरक्षा विभाग में सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने बताया कि 1962 के चीनी हमले के समय ऐसे बल की जरूरत महसूस की गयी थी जो किसी आकस्मिक आपदा या हमले के समय तुरंत स्थितियों से निपट सकें। वहीं उन्होंने मोबाइल को नयी पीढ़ी को बिगाड़ने वाली सबसे ख़तरनाक चीज़ बताते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को बचाना सबसे बड़ी नागरिक जिम्मेदारी है। हसनगंज के पोस्ट वार्डन अनंत कुमार तोमर ने बताया कि नागरिक सुरक्षा में युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

गांधी दर्शन का अगला चरण सत्यमेव जयते विषय पर

खासतौर से अग्निशमन के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखा जा सकता है। नागरिक सुरक्षा क्षेत्र में यहियागंज से आये स्टाफ आफिसर अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। दो घंटे तक चली इस वैचारिक संगोष्ठी का संचालन विमल प्रकाश ने किया। संगोष्ठी संयोजक जाहिद अली ने बताया कि गांधी दर्शन का आगामी पांचवां चरण 8 मई को सत्यमेव जयते विषय पर आयोजित होगा।

इसे भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle