मुस्कान की राह पर रविता: पति को गला दबाकर मार डाला, पुलिस को गुमराह करने बार- बार सांप से डसवाया, ऐसे खुला राज

The body was bitten by a snake

सांप के दस बार डसने से अमित की मौत का दावा किया था।

मेरठ।अवैध रिश्तों की वजह से जीवन साथी की हत्या करने की बाढ़ सी आई हुई है, पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पा रही है, दूसरा उससे पेचिदा पुलिस के सामने आ रहा हैं। ताजा मामले मेरठ से सामने आया हैं। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद अपराध छिपाने के लिए पति के शव को बार- बार सांप से डंसवाया, ताकि यह एक हादसा लगे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जहर न आकर गला दबाने से आई। इसके बाद पुलिस ने महिला को उठाकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया, जिसे सुन पुलिस वालों के भी हाष उड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अकरबपुर सादात गांव निवासी अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) की मौत वाइपर सांप के काटने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर इसे हादसे की शक्ल देने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में अमित उर्फ मिक्की का शव रविवार सुबह उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था। अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान थे। जिसे देखकर परिजन ने सांप के दस बार डसने से अमित की मौत का दावा किया था।

सपेरे ने पकड़ा सांप

परिजनों ने सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को अमित के शव के पास से पकड़ा, बाद में उसे वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस वालों के भी सिर चकरा गए। अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। इससे पुलिस को गला दबाकर हत्या का अंदेशा हुआ और गहनता से जांच शुरू की गई। पुलिस ने देर रात अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने पुलिस काे गुमराह किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि रविता और अमरदीप ने ही अमित की हत्या की थी।
सपेरे से खरीदा सांप
अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में रहने वाले एक सपेरे से वाइपर सांप को एक हजार रुपये में खरीद कर लाया था, जो बेहद जहरीला होता है, उसके डसने से बचने के कम ही चांस होते हैं। रात में अमित की सोते समय गला दबाकर हत्या की गई। इसके बाद शव के नीचे सांप को दबा कर रख दिया। दबाव में सांप ने अमित को कई बार डसा। प्रेमी- प्रेमिका ने हत्या को हादसे में बदलने के लिए गहरी साजिश रची। वारदात के बाद अमित के नीचे जिंदा सांप व शरीर पर डसने के निशान देखकर परिजन को भी सर्पदंश से मौत का विश्वास होने लगा। लेकिन ग्रामीणों को रविता और अमरदीप के प्रेम प्रसंग की पहले से भनक थी।

यूट्यूब से सीखा गुमराह करने का तरीका

अमित और अमरदीप एक साथ मजदूरी करते थे। अमरदीप का अमित के घर आना जाना था। एक साल से रविता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमरदीप की अचानक हुई मौत ग्रामीणों के गले नहीं उतर रही थी और उन्होंने पहले ही दिन शक जाहिर कर दिया था। इसी के चलते अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। अमित को पत्नी के अमरदीप से संबंध की भनक लग गई थी। इसके चलते वह विरोध करने लगा था। इसके चलते दोनों आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। दोनों आरोपी हत्या के साथ खुद को बचाने का तरीका भी तलाश रहे थे। आरोपियों ने गूगल और यूट्यूब के जरिये भी हत्या के तरीके जानने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अमित की हत्या की थी। बृहस्पतिवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle