संतकबीरनगर। यूपी के संतकबीर नगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, यहां एक युवक को जब पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो उसने अपने घर वालों को समझाकर उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी, ताकि वह किसी दुर्घटना से बच सके। इस कहानी में नया मोड़ तब आया, महिला की नई सास ने उसके पति और बच्चों की परेशानी को देखते हुए उसे समझाकर उसके पहले पति को घर भेज दिया, यह कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यूपी के संतकबीरनगर स्थित धनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव के युवक अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों से इस कदर परेशान हो गया उसने खुद ही उसके प्रेमी से उसकी शादी करा दी। उसने यह भी कहा था कि वह अपने बच्चों को खुद पाल लेगा। यह समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग ताने देने लगे, वहीं जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी से कराई थी, वह भी मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इस बात की जानकारी जब प्रेमी की मां को हुई तो उसने बेटे को समझाया। इसके साथ ही बहू को भी बैठाकर बात की। उसे कई संबंधों का हवाला देते हुए और ऊंच नीच बताते हुए इस बात के लिए तैयार किया कि वह अपने पुराने पति और बच्चों के पास वापस जाए।
पति और बच्चों के पास लौटी महिला
इसके बाद पत्नी सोमवार की रात में ही अपने पति और बच्चों के पास वापस आ गई। इस मामले में धनघटा थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्र से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। कोई शिकायत आएगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें….