मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई, यहां एक युवक ने ऑटो खरीदने के लिए रुपये नहीं देने पर दादी और बुआ के सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी, इसके बाद खुद थाने पहुंचकर अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस के आजाद नगर रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी साहिल ने शुक्रवार सुबह 6:30 बजे ऑटो खरीदने के लिए रुपये न देने पर Double murder दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना शर्मा (60) की हत्या कर दी। साहिल, उसकी दादी और बुआ एक ही मकान में रहते थे।
सरोज शर्मा के पति ओम प्रकाश शर्मा रेलवे विभाग में लोको पायलट थे। उनकी मृत्यु हो चुकी है। दो बेटियां गाजियाबाद में रहती हैं जबकि तीसरी अविवाहित बेटी वंदना शर्मा सरोज के साथ रहती थी। सरोज के बेटे नरेश शर्मा और उसकी पत्नी की मृत्यु के बाद पोते साहिल शर्मा को सरोज ही पाल रही थीं। साहिल कोई काम धंधा नहीं करता था। दादी की पेंशन के सहारे ही घर का खर्च चल रहा था। पुलिस का दावा है कि आरोपी ऑटो खरीदने के लिए कई दिन से अपनी दादी और बुआ से रुपये मांग रहा था।
हत्या के बाद बरेली गया आरोपी
शुक्रवार सुबह भी उसने रुपये मांगे, लेकिन दादी और बुआ ने मना कर दिया। इससे गुस्साए आरोपी ने मकान के अंदर ही पहले बुआ और फिर दादी के सिर में हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बरेली पहुंच गया। बरेली में अपने दोस्त से मिला। इसके बाद उसने अपनी दूसरी बुआ और फुफा को कॉल की और पूरी घटना की जानकारी दी। उनके कहने पर आरोपी मुरादाबाद वापस आ गया शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सिविल लाइंस थाने पहुंच गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दादी और बुआ की हत्या करके आया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को पकड़ लिया। उसे मौके पर ले जाकर दरवाजा खुलवाया तो मां बेटी के शव फर्श पर ही कमरे के दरवाजे के पास पड़े थे।
इसे भी पढ़ें…