श्योपुर। एमपी के श्योपुर में बने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीता ज्वाला और उसके चार शावक अब बाहर निकलकर आबादी वाले इलाके में पहुंच गए हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को चीतों से दूर रहने के लिए कहा है। टीम लगातार इनकी निगरानी कर रही है। ज्वाला का परिवार अब श्योपुर के आबादी वाले इलाके में घूम रहा है। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर लोगों को चीतों से दूर रहने के लिए कहा।चीतों की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।
शावकों का ग्रामीणों से -सामना
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार Kuno Sanctuary के जंगल की सीमा से निकलकर श्योपुर की विजयपुर तहसील के भैरोपुरा गांव में मादा चीता ज्वाला व चार शावकों का ग्रामीणों से आमना-सामना हो गया। यहां एक बछड़े पर मादा चीता ज्वाला ने हमला कर दिया, तो शावकों ने भी घेराबंदी शुरू कर दी। बछ़ड़े पर हमला होते देख उसके मालिक और ग्रामीणों ने चीतों पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। लाठी से भी भगाने का प्रयास किया। पास खड़ी कूनो की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि बछड़े का मुआवजा मिल जाता है, चीतों पर हमला न किया जाए। इस पर बछड़े के मालिक ने कहा कि हमारे सामने हमारे मवेशियों को मरता हुआ नहीं देख सकते हैं, ऐसा होगा तो हम तो हमला करेंगे।
ज्वाला के परिवार की हो रही निगरानी
मादा चीता ज्वाला व शावकों की निगरानी में 15 लोगों का दल निगरानी कर रहा है, जब सोमवार सुबह यह घटना हुई तो एक दल पीछे रह गया था और एक वहीं चीतों के आसपास ही मौजूद था। ग्रामीणों से दल ने बात की और समझाने का प्रयास किया कि आगे से ऐसा न करें।
इसे भी पढ़ें…