बलिया में मुर्गे की हत्या पर बवाल: पड़ोसियों के बीच चले लाठी-डंडे, मामला थाने पहुंचा

Ruckus over killing of a chicken in Ballia: Sticks and stones were used between neighbours, the matter reached the police station

सूरज राम और शीला देवी ने आरती देवी के मुर्गे पर ईंटें और पत्थर से वार कर हत्या कर दी।

बलिया। यूपी के बलिया जिले में रविवार को हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां दो पक्षों में जमीन के विवाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक मुर्गे की ईंट- पत्थर मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने थाने पहुंचकर दो लोगों पर मुर्गे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के गांव गढ़मलपुर का है। यहां की रहने वाली आरती देवी और सूरज राम में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को दोनों पक्षों में फिर झगड़ा होने लगा, देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। आरोप है इसी बीच सूरज राम और शीला देवी ने आरती देवी के मुर्गे पर ईंटें और पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

धमकी देकर आरोपी फरार

आरती देवी पत्नी पंचमी राम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। रविवार सुबह 8 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आरती के पड़ोसी सूरज राम पुत्र महाबली राम और शीला देवी पत्नी महाबली राम ने मुर्गे पर हमला कर दिया। उन लोगों के साथ जमकर गाली गलौज किया और लाठी-डंडों से पीटा। उनके सिर पर चोटें आई हैं। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पकड़ी थानाध्यक्ष लालमणि सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। रविवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक देशी मुर्गे की मौत हो गई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, शिकायत को गंभीरता से लिया गया है।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle