सहारनपुर।यूपी के सहारनपुर जिले में शनिवार को दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां स्थानीय भाजपा नेता ने पत्नी और बच्चों को गोलियों से भूनकर मौत के नींद सुला दिया। तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। यह घटना सहारनपुर के गंगोह स्थित सांगाखेड़ा की है। भाजपा नेता का नाम योगेश रोहिला है, जो पार्टी में जिला कार्यसमीति के सदस्य हैं।
बेटे और बेटी की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने घर में ही वारदात को अंजाम दिया, चारों के सिर में गोली मारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लिए लोग घर में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सबके होष उड़ गए । घर में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा ने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी नेहा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
इस बीमारी से जूझ रहे भाजपा नेता
सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता योगेश रोहिला लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी इस पर किसी डॉक्टर का बयान सामने नहीं आया है कि वाकई उनकी बीमारी इतनी गंभीर थी कि वो किसी की भी जान ले सकते हैं।पड़ोसियों ने बताया कि जिस घर में वारदात हुई है वहां काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद योगेश ने दरवाजा खोला और पुलिस को फोन करते हुए बोला- मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। हैरानी की बात यह रही कि उसने भागने की कोई कोशिश नहीं की।
पत्नी का था किसी और से अवैध संबंध
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि योगेश और नेहा के बीच विवाद चल रहा था। योगेश को नेहा पर किसी से अवैध संबंध का शक था। इसी गुस्से में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। फिलहाल पुलिस कई एंगल से इस केस की जांच कर रही है। जब तक नेहा गवाही देने की स्थिति में नहीं आ जाती तब तक कुछ भी साफतौर पर कहना मुश्किल होगा।
इसे भी पढ़ें….