मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार को तलाक हो गया। बांद्रा फैमिली अदालत ने तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने गुरुवार को तलाक की अर्जी पर मुहर लगाई। इसके बदले में युजवेंद्र धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी (मुआवजा) देंगे। बता दें युजवेंद्र चहल 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं। युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। चार साल में ही ये रिश्ता टूट गया।दरअसल दोनों में आपसी सामंजस्य नहीं बन पाया, इस वजह से उनका पारिवारिक जीवन सफल नहीं हो पाया।
युजवेंद्र चहल IPL 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से खेलेंगे। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होगा, जबकि पंजाब टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को 18 करोड़ रुपये खरीदा था। चहल इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं।
तीन साल से रह रहे है अलग
Cricketer’s और धनश्री वर्मा जून 2022 से अलग रह रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस बात को ध्यान में रखा कि दंपती दो साल से अधिक समय से अलग रह रहे थे और उन्होंने मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान दायर गुजारा भत्ता के भुगतान पर सहमति शर्तों में निर्धारित शर्तों का पालन किया था। फैमिली कोर्ट के विवाह परामर्शदाता ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें कहा गया है कि मध्यस्थता समझौते का आंशिक अनुपालन हुआ है। इस बीच, चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है-‘झूठ, लालच और फरेब से परे हैं…खुदा का शुक्र आइने आज भी खड़े हैं’।
इसे भी पढ़ें….