लखनऊ। ईडी ने गुरुवार को यूपी में बड़ी कार्रवाई की। तत्कालीन बसपा सरकार में बेची गई तीन मिलों को जब्त कर लिया गया। दरअसल इन मिलों का सौदा नियमों को दरकिनार करके तत्कालीन बसपा एमएलसी को औने— पौने दामों पर बेची गई थी। जांच में घोटाले की पुष्टि होने पर ईडी ने पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की तीन चीनी मिलों को जब्त कर लिया। जब्त मिलों की कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपये है।
कम दाम में खरीदी थी मिलें
ईडी के अनुसार देवरिया की बैतालपुर व भटनी और जौनपुर की शाहगंज चीनी मिल को इकबाल और उनके करीबियों ने मैलो इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, डायनेमिक शुगर्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स हनीवेल शुगर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक शेल कंपनी बनाकर औने-पौने दामों पर खरीदा था।
ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग की जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि चीनी मिलों का बाजार मूल्य कई गुना अधिक था। इनको खरीदने के लिए वीके हेल्थ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से असुरक्षित ऋण का लेन-देन दर्शाया गया था।
बसपा सरकार ने बेची थी 21 मिलें
बसपा सरकार में 21 सरकारी चीनी मिलों को बेचा गया था। इसमें से सात तत्कालीन बसपा एमएलसी मोहम्मद इकबाल से जुड़ी कंपनियों ने खरीदी थीं। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य चीनी निगम लिमिटेड ने नवंबर, 2017 को इस प्रकरण की गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।इसके छह माह बाद राज्य सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। मोहम्मद इकबाल सहारनपुर का खनन माफिया है और वर्तमान में दुबई में पनाह लिए है। ईडी सहारनपुर में इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को भी जब्त कर चुकी है। इसकी कीमत चार हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
इसे भी पढ़ें….