नईदिल्ली: दिल्ली में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वहीं विभागों के बंटवारे के साथ ही पहली कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। सीएम की कुर्सी संभालने के बाद रेखा गुप्ता एक्शन मूड में है। पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना और कैग रिपोर्ट पर मुहर लग गई। अब दिल्लीवालों के मन में एक सवाल है। आखिर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां रहेंगी, उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह ‘शीशमहल’ में नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह शीशमहल को म्यूजियम बनाएंगी, इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां रहेंगी, इस पर मंथन और काम शुरू हो चुका है।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रहने के लिए पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग ने तीन विकल्पों को चुना है। सूत्रों की मानें तो इनमें से दो आलीशान बंगले सेंटर दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर स्थित हैं। यहीं पर दिल्ली बीजेपी का कार्यालय और बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्यालय भी है, तीसरा बंगला उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में राजपुर रोड पर है। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत का काम पूरा हो चुका है, इसके बाद ही विकल्पों के तौर पर इन तीनों को चुना गया है।
कहां रहेंगी रेखा गुप्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी की मानें तो इन बंगलों को हमारे आवासीय पूल से चुना गया है। मगर अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। ये ऑप्शन्स नए सीएम को दिखाए जाएंगे। हो सकता है कि वे खुद इन बंगलों को देखने आएं और पसंद आने पर किसी एक को फाइनल करें, इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की मंजूरी के बाद बंगला आवंटित किया जाएगा, अधिकारी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि सीएम कब तक घर फाइनल करेंगी।
शीशमहल का क्या होगा
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता लगातार Sheeshmahal को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर रहे है। वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा था कि शीशमहल में उनका मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली सरकार शीशमहल को म्यूजियम बनाएंगी।
इसे भी पढ़ें…