Hathras News :शादी से लौट रहे परिवार की कार नहर में गिरी, एक बच्चे समेत चार की मौत, तीन घायल

The car of a family returning from a wedding fell into the canal, four including a child died, three injured

रात 2 बजे के लगभग सामने से कोई तेज लाइट पड़ने के कारण कार नहर में गिर गई।

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक fell into the canal में जा गिरी, इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया है। सभी लोग किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। रात 2 बजे के लगभग सामने से कोई तेज लाइट पड़ने के कारण कार नहर में गिर गई।

देर से पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि समय से पुलिस पहुंच जाती तो अन्य लोगों की जान भी बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस में घायलों को भेजा गया। एक साथ चार लोगों की मौत की खबर मिलने से घर में कोहराम मच गया।परिजन रोते—बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic