पीएम का अमेरिका दौड़ा: Donald Trump बोले- बातचीत के मामले में मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त

PM's America ran: Trump said - Modi is more strict than me in terms of talks

पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त मोलभाव करने वाले हैं ।

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump, से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय पीएम की ट्रंप ने जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे कहीं ज्यादा कठोर वार्ताकार हैं। उनसे कोई मुकाबला नहीं है। । पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि उनमें से कौन आज ज्यादा सख्त मोलभाव कर सकता है तो ट्रंप ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त मोलभाव करने वाले हैं और वह मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर वार्ताकार हैं। कोई मुकाबला ही नहीं है।

ट्रंप ने घोषणा की कि भारत और अमेरिका भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के निर्माण के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। इसे सबसे बड़े व्यापार मार्गों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग इस्राइल से इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा। इससे व्यापार को और अधिक उंचाई पर ले जाया जा सकेगा।

साथ काम करने पर जताई सहमति

आईएमईसी पर Donald Trump, ने कहा, ‘हम इतिहास के सबसे महान व्यापार मार्गों में से एक का निर्माण करने में मदद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। यह भारत से इस्राइल, इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा, जो हमारे भागीदारों को सड़कों, रेलवे और समुद्र के नीचे केबलों से जोड़ेगा। यह एक बड़ा विकास है। इसमें बहुत सारा पैसा खर्च होने वाला है और हमने पहले ही कुछ खर्च कर दिया है, लेकिन हम आगे रहने और अग्रणी बने रहने के लिए बहुत अधिक खर्च करने जा रहे हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज की घोषणाओं के साथ अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती सबसे मजबूत हो गई है। मेरा मानना है कि यह पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गया है। मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता दो देशों के दो नेताओं के बीच अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता है।’

एमओयू पर हस्ताक्षर किए

आईएमईसी में भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ने वाला एक पूर्वी गलियारा और खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ने वाला एक उत्तरी गलियारा शामिल है। इसमें रेलवे और जहाज-रेल पारगमन नेटवर्क और सड़क परिवहन मार्ग शामिल होंगे। भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, यूरोपीय संघ, इटली, फ्रांस और जर्मनी ने 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान IMEC पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा