सीमा हैदर महाकुंभ में चढ़ाएंगी 51 लीटर गाय का दूध, पहले पति को लगी मिर्ची, वीडियो में की यह अपील

Seema Haider will offer 51 liters of cow's milk in Mahakumbh, first husband got chilli, made this appeal in video

पांचवीं बार सीमा सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने जा रही है

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जरिए हुए प्यार के बाद अपने बच्चों के साथ भारत में रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में रहती है, अब उन्होंने यह कहकर सनसनी फैला दी है, कि वह भी कुंभ में स्नान करने जाएंगी। इसके साथ ही उनकी ओर से उनके वकील एपी सिंह मंगलवार को संगम में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे। बता दें एक साल पहले सीमा हैदर पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत प्रेमी से मिलने आई, इसके बाद अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के बाद तब से वह यहीं रह रही है। इस समय वह सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है। इसके साथ ही उसने ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है

विदेश मंत्री से की मांग

सीमा हैदर ने सोमवार को कहा है कि उसकी भी इच्छा है कि वह महाकुंभ में जाकर संगम त्रिवेणी में गंगा स्नान करें, लेकिन वह गर्भवती होने की वजह वह अभी जा नहीं सकती है. इसलिए मेरी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध लेकर 21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और मां गंगा को चढ़ाएंगे। पांचवीं बार सीमा सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने जा रही है, इस बीच उसके पहले पति गुलाम हैदर ने विदेश मंत्री से एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है, हैदर एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से अपने बच्चों का संरक्षण हासिल करने की बात कर रहा है। वह वीडियो में कह रहा है कि सीमा हैदर हिंदू बन गई है और मेरे बच्चों को भी हिंदू बना दिया है।

सीमा गंगा स्नान करने जाएंगी

सीमा और सचिन का केस लड़ने वाले एपी सिंह ने कहा, ‘बहुत खुशी की बात है कि जो दिव्य महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है. उसमें सभी लोग स्नान कर रहे हैं। सीमा और सचिन की भी इच्छा थी कि वह संगम में स्नान करें. क्योंकि, सीमा हैदर गर्भवती है, इसलिए वहां जा नहीं सकती है।सचिन भी सीमा का ख्याल रख रहा है. ऐसे में दोनों ने 51 लीटर दूध मेरे माध्यम से गंगा में प्रवाहित करने का आग्रह किया है, मैं प्रयागराज पहुंचकर दोनों की तरफ से यह भेंट मां गंगा, यमुना और सरस्वती को चढाएंगे. इससे गाय, गंगा, गीता और गायत्री की पवित्रता बनी रहेगी।
सीमा और सचिन ने भी वीडियो संदेश जारी किया है. सीमा ने कहा, ‘हमलोग तो जा नहीं सकते. लेकिन, हमदोनों की तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाया जाएगा. मैं कभी न कभी गंगा नहाने जरूर जाऊंगी. मैं देख रही हूं कि किस तरह लोगों में महाकुंभ को लेकर आस्था जुड़ी है. मैं जरूर गंगा नहाने प्रयागराज जाऊंगी. सचिन मीणा की तरफ से उनके वकील डॉ. ए पी सिंह कल यानी 21 जनवरी को को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचकर संगम तट पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina