- डॉ. हेमंत कुमार और पूनम श्रीवास्तव के कविता संग्रह का विमोचन और परिचर्चा
लखनऊ। जन संस्कृति मंच की ओर से लखनऊ के नौबस्ता कला (देवा रोड) स्थित बीसीसी ग्रीन्स के सामुदायिक केंद्र के सभागार में डॉ. हेमंम कुमार के दूसरे कविता संग्रह ‘कटघरे के भीतर’ और पूनम श्रीवास्तव के कविता संग्रह ‘कुछ दिल की गजलें कुछ मन की बातें ‘ का विमोचन हुआ।
इस मौके पर दोनों कवियों ने अपने संग्रह से चुनिंदा कविताएं सुनाईं। इन कृतियों पर हुई परिचर्चा में कवि व साहित्यकार वीरेंद्र सारंग, कवि व आलोचक चन्द्रेश्वर और कवि व संस्कृतिकर्मी कौशल किशोर ने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार शैलेश पंडित ने की तथा संचालन जन संस्कृति मंच लखनऊ के सचिव फरजाना महदी ने किया।दूसरा सत्र कविता पाठ का था। इस अवसर पर मधुसूदन मगन, अनिल अविश्रांत, अखिलेश श्रीवास्तव चमन, उमेश पंकज, इंदू पांडेय, विमल किशोर और भगवान स्वरूप कटियार ने अपनी कविताएं सुनाईं।
साहित्य प्रेमी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में असगर मेहदी, शहजाद रिजवी, अशोक चन्द्र, बंधु कुशावर्ती, डॉ. अजीत प्रियदर्शी, डॉ. जाकिर अली रजनीश, आशीष सिंह, प्रभात त्रिपाठी, अमरेन्द्र सहाय अमर, मेराज आलम, आदियोग, शांतम निधि, संगीता, बेबी सिंह, अभिषेक वाजपेई, शिखा दूबे, अरुण कुमार सिंह प्रदीप ओमकार दुबे चंद्रमणि कुमार मंजू श्रीवास्तव कुमार गौरव शिवानी सिंह आदि साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही। आरंभ में सामुदायिक केंद्र के अध्यक्ष श्री शैलेश सिंह ने सभी का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया जिसम लखनऊ के सह सचिव राकेश कुमार सैनी ने।
इसे भी पढ़ें…
- चन्द्रशेखर जी हमेशा सत्ता की राजनीति का विरोध करते थे: ओंकार सिंह
- जानिए कौन है नूरी बाबा जो कबाड़ खरीदते-खरीदते बना नकली नोटों का सौदागर, नेटवर्क देख पुलिस भी परेशान