ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया में की ऐसी बल्लेबाजी की टूट गया 129 साल पुराना रिकॉर्ड

Rishabh Pant batted in such a way in Australia that his 129 year old record was broken.

पंत ने बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

स्पोर्ट्स डेस्क: धाकड़ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आस्ट्रलिया के सिडनी ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के साथ ही 129 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है।
इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 145 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसमें ऋषभ पंत का बड़ा योगदान रहा। पंत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। मैच में पंत ने बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
अपने इस ताबड़तोड़ शतक से पंत ने 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 1975 में वेस्टइंडीज के रॉ फ्रेडरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उस दौरान फ्रेडरिक्स ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina