जौनपुर में खून से लाल हुई सड़क: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई और दो बहनों को कुचला, मौत

Road turns red with blood in Jaunpur: Speeding truck crushes brother and two sisters riding a bike, death

दुर्घटना के बाद शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर जाम लगने के कारण लगभग 45 मिनट तक आवागमन बाधित रहा।

जौनपुर।  यूपी के जौनपुर जिले में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाले हादसे में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। केराकत तहसीली के पसेवा निवासी अरुण कुमार (31) गुरुवार को बहन आरती (18) को बाइक से लेकर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर में मौसा के घर पहुंचा। वहां खाना खाने के बाद अपनी मौसेरी बहन बबिता (10) को बाइक पर बैठाकर मल्हनी बाजार स्थित एक डॉक्ट के यहां दवा दिलाने के लिए निकला। जाैनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर अकबर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तीनों के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।

जाम से थमे वाहनों के पहिए

बाइक चला रहा अरुण कुमार गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर अकबर रेलवे क्राॅसिंग के पास पहुंचा, इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह, चौकी इंचार्ज चौकियां धाम निखिलेश तिवारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। दुर्घटना के बाद शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर जाम लगने के कारण लगभग 45 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। इस दुर्घटना के संदर्भ में पूछे जाने वाले सीओ सिटी ट्रेनी आईपीएस आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है। ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
इसे भी पढे़ं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad