बरेली में पटरी पर खड़े होकर महिला ने रुकवाई ट्रेन, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

12
Woman stopped train by standing on the track in Bareilly, people made video and went viral
इस घटना की जमकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक महिला रेल की पटरी पर खड़ी हो गई,तभी ड्राइवर ने ट्रेन रोक लिया। इस दौरान वह रेलवे पटरी पर चलती रही और लोग वीडियो बनाते रहे। इस दौरान ट्रेन 5 मिनट रुकी रही।ट्रेन के सामने चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं;

https://youtube.com/shorts/U0MRw

5 मिनट खड़ी रही ट्रेन

घटना रविवार दोपहर 3 बजे की बहेड़ी रेलवे स्टेशन के पास की बताई जाती है। मोहल्ला तलपुरा के पास रेलवे लाइन पर एक मन्दबुद्धि महिला चल रही थी तभी लालकुआं-बरेली डेमू ट्रेन स्टेशन से चल दी। ट्रेन धीमी गति से थोड़े से आगे बढ़ी थी, तभी ट्रेन के आगे पटरी पर महिला को चलता देख ट्रेन जब लोगों ने ट्रेन के चालक को ट्रेन रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रेन रोक ली। ट्रेन रुकने तक महिला पटरी पर ही चलती रही। बाद में लोगों ने उसे हटाया तब जाकर ट्रेन बरेली के लिए रवाना हुई। लोगों ने इस घटना की जमकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जाता है कि महिला अक्सर रेल की पटरियों पर चलती रहती है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here