दो बच्चों की मां ने प्रेमी से की तीसरी शादी, बाहर वाली के चक्कर में पहले मां फिर बेटियों को मार डाला

35
Mother of two children married her lover for the third time, first killed the mother and then the daughters due to affair with outsider.
बबीता के अभिषेक से कोरोना काल में तीसरी शादी की थी।

कासगंज: यूपी के कासगंज जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई पहले एक युवक ने कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए प्रेम प्रसंग किया इसके बाद शादी की। दो तीन साल गुजरने का बाद उसकी नजर फिर दूसरी महिला से लड़ गई, इसके बाद पुरानी वाली को घर से निकालने के लिए साजिश रचकर मार डाला। फिर भेद न खुल जाए इसलिए उस महिला के पहले पति से जन्मी दो बेटियों का गला घोंटकर मार डाला और उनके शवों को ठिकाने लगा दिया, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तार करके प्रेमी- प्रेमिका को जेल भेज दिया। प

अब जेल में लड़ाएंगे इश्क

महिला का शव 19 नवंबर को थाना ढोलना इलाके के मारूपपुर रोड के किनारे मिला था। पांच दिसंबर को महिला की लाश की शिनाख्त उत्तराखंड के रुद्रपुर की आदर्शनगर कॉलोनी की निवासी बबीता (35) पुत्री राजकुमार के रूप में हुई थी। शिनाख्त के बाद बबीता के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुट गई थी। जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। महिला के पति अभिषेक निवासी नई बस्ती सहावर और उसकी प्रेमिका मुस्कान निवासी शांतापुरी कॉलोनी, कासगंज को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपियों ने बबीता की हत्या 18 नवंबर की रात को की और शव फेंक दिया। अगले दिन रात के समय महिला की बड़ी बेटी मानन्या (11) एवं अनन्या (7) वर्ष को गाड़ी में घुमाने के बहाने आरोपी साथ ले गए और दोनों का गला दबाकर हत्या कर शव को अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर दोनों के कंकाल बरामद हुए।

ब​बीता ने की थी तीसरी शादी

बबीता के अभिषेक से कोरोना काल में तीसरी शादी की थी। फेसबुक के माध्यम से पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। पहली शादी के बाद दो पुत्रियां मानन्या व अनन्या का जन्म हुआ।

अभिषेक से शादी के बाद बबीता को उसकी एक और प्रेमिका मुस्कान के बारे में जानकारी हुई। यह बात बबीता को नागवार लगती थी और वह बार-बार अभिषेक पर मुस्कान से चल रहे अवैध संबंध को खत्म करने के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन अभिषेक तरह-तरह के बहाने बनाकर बबीता को साधे रखता था, लेकिन जब बबीता ने ज्यादा प्रतिरोध शुरू किया तो उसने बबीता की हत्या करने की साजिश रच डाली। 18 नवंबर की रात बबीता को अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान कार से घुमाने के बहाने ले गए और सुनसान जगह पर चाकू और ईंट पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।इसके बाद बेटियों को भी मार डाला।

इसे भी पढ़ें  …..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here