पीलीभीत में बरातियों से भरी कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, छह की मौत, चार घायल

48
In Pilibhit, a car filled with wedding guests collided with a tree and fell into a ditch, six dead, four injured.
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसे में फंसे लोगों को कार की बॉडी को काटकर निकालना पड़ा।

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाले हादसे में कार सवार छह बरातियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। दरअसल बरातियों की कार लौटते समय पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई, इससे सभी बराती हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ।

कार काटकर निकाले गए लोग

उत्तराखंड के खटीमा जिले के लोग पीलीभीत में बरात में आए थे। ये लोग देर रात एर्टिगा कार से वापस जा रहे थे। कार में कुल 11 लोग सवार थे। रात 12 बजे इनकी कार न्यूरिया थाने के करीब पहुंची। इसी दौरान अनियंत्रित हो गई, कार पहले पेड़ से टकराई, फिर सड़क से खाई में पलट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसे में फंसे लोगों को कार की बॉडी को काटकर निकालना पड़ा।

यह हुए हादस के शिकार

कार सवार मुन्नी (65,मंजूर अहमद, बाहुउद्दीन (55),शरीफ अहमद (60) ,साहेआलम (35),राकिम (11)की मौत हो गई जबकि रहीस अहमद(47),जाबरी,अहमद रजा,शहनाज (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा निवासी कार सवार लोग यहां बरात में आए थे। कार में 11 लोग सवार थे। पीलीभीत से जाते वक्त इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here