एटा। यूपी के एटा जिले में मंगलवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक को रौंद दिया, इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शवों को कार से निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरी सड़क खून से लाल हो गई। पुलिस ने युवकों के शवों को कार से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार हुई कबाड़
ये हादसा आगरा रोड़ पर गदनपुर के पास हुआ। नगला समन के रहने वाले अनूप अपने दोस्त एकेश निवासी जिटौली और अमित निवासी नगला रमिया के साथ कार से अवागढ़ की ओर से एटा आ रहे थे। गदनपुर के पास एटा की ओर से आ रहे ट्रक में उनकी कार टकरा गई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से कार पूरी तरह से कबाड़ हो गई। राहगीरों की सूचना पर थाना अवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद घरवालों को सूचना दे दी। युवकों की मौत की खबर मिलते ही तीनों के घरों में कोहराम मच गया।
सकरा पुल बना हादसे की वजह
पुलिस ने तीनों के बारे में जानकारी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि जिस जगह ये हादसा हुआ वहां पर एक सकरा पुल है। इसके साथ ही रोड भी सिंगल लेन है। वहीं कार की रफ्तार भी अधिक थी, जिसके चलते इतनी भीषण टक्कर हुई।
इसे भी पढ़ेंं….