बरेली: निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरा तीन साल का बच्चा, डूबने से मौत

48
Bareilly: Three year old child fell into toilet tank under construction, died due to drowning
यह हादसा रविवार को सिरौली थाना क्षेत्र के गांव अटा फुंदापुर में हुई।

बरेली । यूपी के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिरने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई, इसकी जानकारी परिजनों को काफी देर से लगी। यह हादसा रविवार को सिरौली थाना क्षेत्र के गांव अटा फुंदापुर में हुई।

रविवार को घर वाले निर्माण और अन्य घरेलू काम की वजह से काफी व्यवस्त थे, इस दौरान सत्यप्रकाश के सबसे छोटा बेटा आदित्य खेलते समय कब शौचालय के टैंक के पास चला गया और उसमें गिर गया, इसकी जानकारी घर वालों को नहीं लगी। काफी देर बाद जब परिजनों को वह नहीं दिखाई दिया तो संदेह के आधार पर शौचालय के टैंक में देखा गया तो उसी में पड़ा हुआ दिखाई दिया। दरअसल निर्माणाधीन शौचालय के टैंक पर स्लैब नहीं पड़ा था, जिसमें पानी भरा हुआ था, उसी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से मां समेत पूरे परिवार का बुरा हाल हो गया।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here