संभल को हिंसा की आग से सुलगाने वाले 50 और बवालियों की पहचान, लोगों को उकसाने वाला वीडियो भी मिला

संभल। यूपी के संभल ​जिले को हिंसा की आग में सुलगाने वाले उपद्रवियों और बवालियों पर अब पुलिस प्रशासन की कार्रवाई तेजी पकड़ रही है। अब तक 300 आरोपियों की पहचान करके पोस्टर जारी किया जा चुका है। इनसे अब हुए नुकसान की भरपाई की जाने की तैयारी है। जल्द ही चौराहों और तिराहों पर जारी पोस्टर चस्पा किए जाएंगे।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वीडियो और फोटो के माध्यम से लगातार उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। चिह्नित किए गए सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल का सुबह 8:55 बजे का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग पुलिस को ललकारने के साथ ही भीड़ को उकसा रहे हैं। वीडियो में बवाल कराने वाले कई लोगों के चहरे साफ दिख रहे हैं। मालूम हो 24 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे जामा मस्जिद पर बवाल किया था। इसमें 5 की जान गई और 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बवाल नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में भी हुआ था। पुलिस ने तीन महिला समेत 27 उपद्रवी गिरफ्तार किए थे। इनकी निशानदेही पर मोबाइल, तमंचे, पुलिस से लूटा गया सामान भी बरामद किया था।

लौट रही बाजार की रौनक

बवाल के सप्ताहभर बाद शहर का बाजार खुला तो खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इससे बाजार में फिर से रौनक लौट आई है। भीड़ देख कारोबारियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। कारोबारियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन के प्रयास से बाजार खुल गया है। जल्द ही कारोबार पटरी पर लौट आएगा। शनिवार को बाजार की अधिकांश दुकानें खुल गईं। लोग खरीदारी के लिए भी पहुंचे। सावधानी बरतते हुए अभी 10कंपनी की पीएसी और आरएएफ तैनात है।

इसे भी पढ़ेंं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina