लखनऊ। लखनऊ के बीबीडी क्षेत्र में रहने वाले एक टेंपो चालक ने सिलबट्टे हमला करके मंगलवार रात साथ में रहने वाली महिला की हत्या कर भाग निकला। मकान मालिक ने महिला के पति को जानकारी दी। पति की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सीतापुर के बाड़ी सिधौली निवासी विजय वाल्मीकि संविदा पर सफाई कर्मी हैं। वे पांच बच्चों के साथ चिनहट स्थित गोयल अपार्टमेंट के पास रहते हैं। विजय ने बताया पत्नी अंजलि वाल्मीकि (42) बीत आठ साल से सीतापुर फरिश्तीपुर निवासी टेंपो चालक देवा के साथ बीबीडी स्थित नेवाजपुर में किराए के मकान में लिव इन में रह रही थीं। विजय और अंजलि के पांच बच्चे हैं। दो बच्चों की शादी हो चुकी है, जबकि शीलू मां के साथ रह रही थी। वह नवरात्र पर बहन के घर सीतापुर मछरेटा गई है। अंजलि अयोध्या हाईवे स्थित हिंद अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करती थीं।
फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
एसीपी विभूतिखंड राधा रमण ने बताया कि मंगलवार शाम अंजलि की मकान मालकिन जब काम से घर पहुंची तो अंजलि और देवा के बीच झगड़ा हो रहा था। उन्होंने दोनों को झगड़ा न करने की बात कही और अपने कमरे में चली गईं। कुछ ही देर के बाद अंजलि के चीखने की आवाज उन्हें सुनाई दी। वह अंजलि के कमरे पहुंची तो देवा भागते दिखा। कमरे में जाकर देखा तो अंजलि खून से लथपथ पड़ी थीं, उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। पास में ही खून से सना सिलबट्टा पड़ा था। मकान मालकिन के बेटे ने अंजलि के पति को खबर दी। विजय व उनके बेटे मौके पर पहुंचे, पर तब तक अंजलि की मौत हो चुकी थी। बीबीडी पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। इसके बाद अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोर्ट मैरिज का बना रही थी दबाव
पुलिस को जांच में पता चला है कि अंजलि की दोनों बेटियों की शादी के बाद से देवा उन पर गांव साथ चल कर रहने का दबाव डाल रहा था। देवा यह तर्क दे रहा था कि वह 1500 रुपये प्रतिमाह कमरा का किराया नहीं दे पा रहा है। अंजलि गांव जाने से पहले देवा से कोर्ट मैरिज करने के लिए कह रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। एसीपी का कहना है कि इसी विवाद के चलते देवा ने अंजलि की हत्या कर दी। पुलिस ने अंजलि के पति की तहरीर पर देवा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें..