त्योहार के बाद दिल्ली वापसी के लिए रेलवे ने 16 ट्रेनों के बढ़े फेरे, 7 फेस्टिवल गाड़ियां करेंगी सफर आसान

लखनऊ। दीपावली और छठ के बाद पूर्वांचल और बिहार से दिल्ली लौटने के लिए भारी संख्या में लोगों ट्रेनों की ओर रूख करेंगे। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। ट्रेनों फेरे बढ़ाने के साथ ही​​ त्योहार स्पेशल गाड़ियों की व्यवस्था की है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने चंडीगढ़, आनंदविहार, दिल्ली, जयनगर आदि जगहों से चलकर वाया लखनऊ जाने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर अब प्रत्येक बृहस्पतिवार को 14 से 28 नवंबर तक, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 15 से 29 नवंबर तक चलेगी। 04060 आनंदविहार-जयनगर हर मंगलवार व शुक्रवार को 15 से 29 तक, 04059 जयनगर-आनंदविहार प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 16 से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी।

04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 15 से 29 तक, 04067 दरभंगा दिल्ली स्पेशल बुधवार व शनिवार को 16 से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह 04678 फिरोजपुर-छावनी पटना प्रत्येक बुधवार को 13 से 27 नवंबर तक, 04677 पटना-फिरोजपुर छावनी प्रत्येक बृहस्पतिवार को 14 से 28 नवंबर तक चलेगी।

आजमगढ़ से यह ट्रेनें चलेंगीं

04038 दिल्ली-आजमगढ़ प्रत्येक रविवार को 17 से 24 नवंबर तक, 04037 आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18 से 25 तक चलेगी। 04058 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को 14 से 28 तक और 04057 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 15 से 29 नवंबर तक चलेगी। 04062 आनंदविहार-बरौनी स्पेशल प्रत्येक रविवार को 17 से 24 तक, 04061 बरौनी-आनंदविहार स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18 से 25 तक चलेगी। 04006 दिल्ली-जयनगर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 26 से 29 तक और 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को 28 नवंबर से पहली दिसंबर तक चलाई जाएगी।

गोमतीनगर स्टेशन से चलेंगी दो ट्रेनें

मेंटेनेंस कार्य के चलते 8 नवंबर को 05086 लखनऊ जंक्शन-पीलीभीत पैसेंजर व 05489 सीतापुर- लखनऊ जंक्शन पैसेंजर लखनऊ जंक्शन की जगह गोमतीनगर स्टेशन से चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लखनऊ जंक्शन-पीलीभीत पैसेंजर गोमतीनगर स्टेशन से सुबह 5ः40 बजे रवाना होकर बादशाहनगर से 5ः50 बजे व डालीगंज से सुबह 6ः40 बजे होते हुए सीतापुर के रास्ते पीलीभीत जाएगी। वहीं 05489 सीतापुर-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर सीतापुर से चलकर शाम 7ः35 बजे डालीगंज, शाम 7ः55 बजे बादशाहनगर व रात 8ः05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।

7 को लखनऊ के रास्ते चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ के रास्ते बृहस्पतिवार को सात फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा। रेलवे के सूत्रों के अनुसार 04080 दिल्ली-वाराणसी स्पेशल दिल्ली से शाम 7ः30 बजे रवाना होगी। 04058 आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल रात 11:15 बजे चलेगी। 04218 चारबाग-वाराणसी स्पेशल शाम 4ः30 बजे चारबाग से, 04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल वाराणसी से सुबह 6ः25 बजे चलेगी। 02270 चारबाग-छपरा स्पेशल चारबाग से दोपहर 2:15 बजे, 04095 अयोध्या कैंट-आनंदविहार टर्मिनल अयोध्या कैंट से सुबह 9 बजे, 04518 चंडीगढ़ जंक्शन-गोरखपुर स्पेशल चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे, 04372 देहरादून-चारबाग स्पेशल देहरादून से शाम 6:15 बजे चलाई जाएगी। ये ट्रेनें लखनऊ व वाया चारबाग चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सुविधाएं होंगी।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा