कानपुर में नर्सिंग छात्रा से अस्पताल प्रबंधक ने की हैवानियत, मुंह में काटन ठूसकर किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

85
Hospital manager brutalized a nursing student in Kanpur, raped her by stuffing a cotton swab in her mouth, threatened to kill her
देर रात पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया।

कानपुर। योगी सरकार अपरा​धियों के साथ सख्ती से निपट रही है, इसके बाद भी अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कानपुर में कोलकाता दुष्कर्म कांड जैसा मामला सामने आया है। कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक ने नाइट शिफ्ट में ट्रेनिंग पर गई नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार सुबह थाने पहुंची नर्सिंग छात्रा ने संचालक के खिलाफ तहरीर दी। देर रात पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया।

निजी अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही थी

पीड़िता एक नर्सिंग कॉलेज में जेएनएम सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों से वह नेपाली मंदिर के पास डबल रोड पर बने एक निजी अस्पताल में ट्रेनिंग कर रही थी। छात्रा ने बताया कि रविवार रात उसकी अस्पताल में नाइट शिफ्ट थी। सुबह चार बजे झपकी आने पर वह अस्पताल के रेस्ट रूम में लेट गई। आरोप है कि इसी बीच शिवराजपुर के सकरेज निवासी अस्पताल संचालक इम्तियाज उर्फ सीटू दबे पांव रेस्ट रूम पहुंचा।इसके बाद रेस्ट रूम का दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़खानी की। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मुंह में कॉटन ठूंस कर दुष्कर्म किया। सोमवार सुबह जब अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंचा तो युवती ने घटना की जानकारी साथ में काम करने वाली नर्स समेत अन्य स्टॉफ को दी।

पुलिस पर समझौता कराने का आरोप

पीड़िता युवती का आरोप है कि पुलिस ने पहले समझौते का दबाव बनाया। हालांकि की सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा।सोमवार सुबह वह कल्याणपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here