छठ पूजा के लिए पूर्वांचल और बिहार के लिए चलेंगी 10 और विशेष ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

बरेली। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ की वजह से रेलवे प्रशासन लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। फिर ​भी यात्रियों को जगह नहीं मिलने पर पूर्वांचल ​और बिहार जाने के लिए विशेष 10 ट्रेनों का संचालन करने का शेड्यूल जारी किया गया है। ये ट्रेनें बरेली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी। शुक्रवार को बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार के लिए अप-डाउन 10 और ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। इन ट्रेनों का संचालन कटिहार-अमृतसर, चंडीगढ़-समस्तीपुर और सरहिंद-सहरसा, देहरादून-लखनऊ और लुधियाना-सहरसा के बीच किया जाएगा। बरेली होते हुए रेलवे अप-डाउन 60 से ज्यादा विशेष ट्रेनों का पहले से संचालन कर रहा है।

इन ट्रेनों का किया जाएगा संचालन

04664 अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन दो नवंबर को अमृतसर से दोपहर 1:25 बजे चलने के बाद रात 12:52 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद लखनऊ, अयोध्या, अकबरपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया होते हुए तीसरे दिन तड़के तीन बजे कटिहार पहुंचगी। वापसी में 04663 कटिहार-अमृतसर विशेष ट्रेन चार नवंबर को सुबह छह बजे कटिहार से चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:05 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन रात आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी।

04514 चंडीगढ़-समस्तीपुर विशेष ट्रेन दो नवंबर को चंडीगढ़ से रात 10 बजे चलने के बाद अगले दिन तड़के 4:54 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए अगले दिन रात 10:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में 04513 समस्तीपुर-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन चार नवंबर को तड़के चार बजे समस्तीपुर से चलने के बाद अगले दिन रात 10:35 बजे बरेली आएगी और इसके अगले दिन तड़के 5:30 चंडीगढ़ पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रूकेंगीं ट्रेनें

04528 सरहिंद-सहरसा विशेष ट्रेन एक और पांच नवंबर को सरहिंद से सुबह 11:25 बजे चलने के बाद रात 10:12 बजे बरेली आएगी। यहां से सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, बख्तियारपुर होते हुए अगले दिन शाम पांच बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04527 सहरसा-अंबाला विशेष ट्रेन दो और छह नवंबर को शाम 7:15 बजे सहरसा से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 3:22 बजे बरेली आएगी और रात 10:20 बजे अंबाला पहुंचेगी।

04698 लुधियाना-सहरसा विशेष ट्रेन एक नवंबर को रात 20:15 बजे लुधियाना से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:30 बजे बरेली आएगी। यहां से सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, बख्तियारपुर होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04697 सहरसा-लुधियाना विशेष ट्रेन सुबह 10 बजे सहरसा से चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:22 बजे बरेली आएगी और शाम चार बजे लुधियाना पहुंचेगी।

04372 देहरादून-लखनऊ विशेष ट्रेन 31 अक्तूबर से आठ नवंबर तक शाम 6:15 बजे देहरादून से चलने के बाद रात 1:31 बजे बरेली आएगी और अगले दिन तड़के 4:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04371 लखनऊ-देहरादून विशेष ट्रेन दोपहर 1:10 बजे लखनऊ से चलने के बाद शाम 7:35 बजे बरेली आएगी और रात 1:45 बजे देहरादून पहुंचेगी। इस ट्रेन को लक्सर, नजीबाद, नगीना, धामपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, संडीला स्टेशनों पर भी ठहराव दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina