राजस्थान के दौसा में काल बनकर दौड़ा टैंकर, पांच की मौत, दस लोग घायल, मची चीख-पुकार

79
Tanker ran like hell in Dausa, Rajasthan, five killed, ten injured, screams
डंपर मोटरसाइकिल सवारों को रौंदने के बाद खाली बस से टकराकर रुक गया।

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टैंकर का ब्रेक फेल होने से वह बेकाबू हो गया। उसने एक-एक करके दो दर्जन से ज्यादा लोगों को चपेट में ले ​लिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। डंपर मोटरसाइकिल सवारों को रौंदने के बाद खाली बस से टकराकर रुक गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रविवार दोपहर 12 बजे दौसा के लालसोट में रोड़ी से भरे एक अनियंत्रित डंपर ने पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में दस लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।रोड़ी से भरा डंपर लालसोट घाटा बालाजी की ढलान से लालसोट की तरफ आ रहा था। तभी अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से उसने कई मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। इसके बाद आगे जाकर एक बस को भी टक्कर मार दी। उसके कारण डम्पर की स्पीड धीमी हुई। गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं बैठी थी।

थाने का किया घेराव

लालसोट एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस अनियंत्रित डम्पर ने लालसोट शहर में कुछ बाइक सवारों को टक्कर मारी, जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोगों को लालसोट के जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। गुस्साए लोगों ने बड़ी संख्या में लालसोट थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और थाने पर प्रदर्शन लगातार जारी है, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने थाने के सामने रोड जाम किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here