योगी सरकार दीपावली पर 1.86 करोड़ परिवारों को देगी मुफ्त सिलिंडर की सौगात, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

70
Yogi government will give free cylinder to 1.86 crore families on Diwali, know how to get the benefit
जिन उपभोक्ताओं के बैंक खाते और आधार से नहीं जुड़े है वह जल्द ही अपनी बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर जुड़वा लें।

लखनऊ। योगी सरकार यूपी के 1.86 करोड़ परिवारों को दीपावली मुफ्त सिलेंडर की सौगता देने जा रही है, इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार हर साल होली और दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह उपहार देती है।

जिन लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित होंगे, उनके सिलिंडर खरीदते ही इसके दाम की भरपाई उनके खातों में कर दी जाएगी। खाद्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, करीब 1.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित हैं। इन लाभार्थियों को भुगतान करके सिलिंडर खरीदना होगा, तीन-चार दिन के भीतर संबंधित तेल कंपनियां उनके खातों में राशि भेज देगी। बाकी लाभार्थियों के खाते जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे उनके खातों में रकम की भरपाई कर दी जाएगी।

सरकार ने 50 फीसदी किया भुगतान

प्रदेश सरकार ने तेल कंपनियों को एडवांस के तौर पर 50 फीसदी राशि दे दी है। जब इस राशि का 75 प्रतिशत हिस्से का उपयोग हो जाएगा तो उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र मिलने पर शेष राशि भी जारी कर दी जाएगी। सभी जिलों में लाभार्थियों के बैंक खाते अभियान चलाकर आधार से जोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं।जिनके खाते आधार कार्ड से जुड़े होंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसलिए जिन उपभोक्ताओं के बैंक खाते और आधार से नहीं जुड़े है वह जल्द ही अपनी बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर जुड़वा लें।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here