बरेली आवासीय क्षेत्र में चला रहा था पटाखा फैक्ट्री, विस्फोट में दो बच्चों समेत पांच की मौत, पांच मकान जमींदोज

82
A firecracker factory was being run in Bareilly residential area, five including two children died in the explosion, five houses were razed to the ground.
पांच मकान भी जमींदोज हो गए। इसके साथ ही आसपास के कई मकान भी हिल उठे।

बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक युवक आवासीय क्षेत्र में पटाखा बनाने की फैक्ट्री चला रहा था, छत पर डले पटाखों में विस्फोट होने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच मकान भी जमींदोज हो गए। इसके साथ ही आसपास के कई मकान भी हिल उठे। ग्रामीणों के अनुसार दो घंटे तक पटाखों में विस्फोट होता रहा है। फैक्ट्री इतनी घनी बस्ती में थी कि वहां तक फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पा रही थी, किसी तरह आग बुझाने के बाद मलबे से लोगों को निकाला गया। रात एक बजे तक मलबे में दबे दो बच्चों के शवों को निकाला जा सका।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृत परिवार के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस हादसे से सबक लेते हुए निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में अवैध पटाखा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।

दस दिन पहले भी हुआ था विस्फोट

आंवला तहसील के सिरौली के कल्याणपुर गांव अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। सिरौली के कौआ टोला निवासी नाजिम और नासिर सगे भाई हैं। नासिर के नाम पर पटाखे बेचने का लाइसेंस था। 21 सितंबर को नासिर के यहां पर धमाका हुआ तो प्रशासन ने प्राथमिकी कराने के बाद ही उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था। मगर इसके बाद भी उन्होंने पटाखे बनाने का काम बंद नहीं किया। नासिर के भाई नाजिम की ससुराल कल्याणपुर में हैं। इस बीच दोनों भाइयों में तय हुआ कि पटाखे नाजिम की ससुराल में बनेगें।बुधवार को शाम के समय सभी लोग नाजिम की ससुराल में पटाखे बना रहे थे। इसमें नाजिम के ससुर रहमान शाह इनकी पत्नी छोटी बेगम, नाजिम की फातिमा, नासिर की सितारा नासिर रहमान के दो नाती हसन और हस्सान, और रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तब्बुसम मौके पर मौजूद थीं। इनके साथ नाजिर भी मौजूद था।

A firecracker factory was being run in Bareilly residential area, five including two children died in the explosion, five houses were razed to the ground.

शाम 4 बजे धमाका हुए धमका में पूरा गांव दहल गया, इस हादसे में रहमान का घर (जिसमें पटाखे बन रहे थे) समेत पांच लोगों के घर ढह गए। हादसे में वाहिद की पत्नी तब्बुसुम और पड़ोस के मकान में रहने वाली रुखसाना, सितारा और बच्चों की मौत हो गई, और चार लोग घायल हो गई। घायलों को बरेली रेफर करके जिला अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, ए डी एम बरेली, एसडीएम आंवला, सीओ मीरगंज आदि अधिकारी मौजूद है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here