भाग्य भरोसे बैठ कर.. मत करिए आराम…

भाग्य भरोसे बैठ कर, मत करिए आराम ।
करने से बन जाएँगे, बिगड़े सारे काम ।।

चंचल मन चलता बहुत, माँगे केवल मोद ।
तन करता है चाकरी, मन को लेकर गोद ।।

भूख समय से आ गई, लेकर खाली थाल ।
अहंकार की रोटियां, दे उसमें तू डाल ।।

नित्य, फ़ेसबुक, वॉट्सअप, गूगल, इंस्टाग्राम ।
चौबिस घंटे हो गए, मोबाइल के नाम ।।

परिवर्तन इतना हुआ, होता नहीं यकीन ।
खाना खाने के लिए, चलने लगी मशीन ।

करुणा को मत छोड़िए, करुणा है आधार ।
भावुकता से है भरा, करुणा का संसार ।।

         ~राम नरेश ‘उज्ज्वल’

इसे भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina