अयोध्या के सपा सांसद अवधेश के पुत्र के​ खिलाफ अगवा करके मारपीट की केस दर्ज, इतनी सजा हो सकती है

112
A case of kidnapping and assault registered against the son of Ayodhya SP MP Awadhesh, the punishment can be this much
सांसद पुत्र अजीत प्रसाद, सिपाही शशिकांत राय और राजू यादव पहुंचे और उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया, उनसे मारपीट भी की और कुछ दूर ले जाकर उन्हें छोड़ दिया।

अयोध्य। हमारे देश के नेताओं को एक सबसे बड़ी बीमारी है सत्ता की ताकत मिलते ही मनमानी पर उतारू हो जाते है। कुछ ऐसा ही मामला सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र के मामले में सामने आया है। जैसे ही सपा ने उन्हें मिल्मीपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया उनकी दबंगई सामने आने लगी है। उन पर और उनके साथियों पर एक युवक को अगवा करके मारपीट करने का आरोप में केस दर्ज हुई है।

गाड़ी में बैठाकर की मारपीट

पूराकलंदर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार के पलिया रिसाली निवासी रवि तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के अंकवारा निवासी शीतला प्रसाद की जमीन बेचने के बदले में उन्होंने एक लाख रुपये शीतला प्रसाद को दिए थे। यह जमीन उन्होंने सांसद के पुत्र अजीत प्रसाद और राजू यादव को बैनामा करवा दिया। एक लाख रुपये का चेक अजीत प्रसाद ने उन्हें दिया था। 21 सितंबर को वह सिविल लाइन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास खड़े थे। तभी सांसद पुत्र अजीत प्रसाद, सिपाही शशिकांत राय और राजू यादव पहुंचे और उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया, उनसे मारपीट भी की और कुछ दूर ले जाकर उन्हें छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here