शिकोहाबाद में जहां विस्फोट में गई पांच की जानें, वहां चला प्रशासन का बुलडोजर कई कमजोर आशियाने जमींदोज

आगरा। यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में दो दिन पहले अवैध पटाखे फैक्ट्री में हुई विस्फोट के पांच लोगों की मौत के बाद गुरुवार को प्रशासन के बुलडोजर ने कमजोर हो चुके मकानों को जमींदोज कर दिया गया। दरसअसल प्रशासन को डर है कि कमजोर हो चुके मकान कभी भी यहां रहने वालों के लिए जान का खतरा बना सकते है। तहसील प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जर्जर हो चुके मकानों के परिवारों से बात कर बुलडोजर से गिरवाना शुरू कर दिया। अपने आशियानों को अपनी आंखों के सामने जमींदोज होते हुए देख लोगों के आंसू छलक उठे।

कई मकान विस्फोट के भेंट चढ़े

धमाके के बाद कई मकान पूरी तरह जमींदोज हो चुके थे। कई मकान ऐसे भी थे, जो बुरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुके थे। भारी बारिश के कारण वह मकान कभी भी गिर सकते थे। ऐसे में किसी अन्य बड़े हादसे के होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था। गांव में बचे हुए अन्य लोगों के परिवारों को बचाने के लिए डीएम रमेश रंजन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया था। गुरुवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी केएस गौतम एवं जेई नौशहरा पहुंच गए थे। इसके अलावा नगर पालिका ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, विद्युत निगम की टीम, बीमार लोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार अपनी पुलिस फोर्स के साथ गांव में डेरा डाले हुए थे।

गृह प्रवेश से पहले जमींदोज

अवैध पटाखा फैक्ट्री के पास में ही उपासना देवी ने अपना नया मकान बनवाया था। इस मकान का गृह प्रवेश नवरात्रों में होना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। इस हादसे में उनके सभी सपने धमाके की भेंट चढ़ गए। आज जब उनका जर्जर हो चुका नवनिर्मित मकान गिराया गया, तो उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina