मेरठ में बारिश से तीन मंजिला मकान गिरने से सात की मौत, पांच लोग घायल,तीन लोगों की तलाश जारी

63
Seven dead, five injured as three-storey house collapses due to rain in Meerut, search continues for three people
पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है।”

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में शनिवार रात बारिश की वजह से एक तीन मंजिला मकान गिर गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई वहीं अभी तीन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह बताया गया,कि मकान ​गिरने से मलबे में 15 लोग दब गए। अब तक कुल 12 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है जिनमें से सात की मौत हो गई, पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है।”

बचाव कार्य जारी

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई जिसकी जानकारी तत्काल आपात सेवाओं को दी गई। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here