आप विधायक अमानतुल्ला खान इन कामों की वजह से आए ईडी की रडार पर,राजनीतिक बयानबाजी तेज

64
AAP MLA Amanatullah Khan came on ED's radar due to these activities, political rhetoric intensified
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार रात को आप विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।

नई दिल्ली। आप विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने सोमवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस घटनाक्रम से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह गिरफ्तारी अलग-अलग प्राथमिकियों के आधार पर की है। पहली प्राथमिकी सीबीआई ने वक्फ बोर्ड से संबंधित अनियमितताओं की दर्ज की थी जबकि दूसरी दिल्ली के भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में दर्ज की है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार रात को आप विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।

 दिल्ली पुलिस रही तैनात

खान के आवास पर छापे के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की टीमें मौजूद रहीं। इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें खान अपनी सास के बिस्तर के बगल में बैठे हैं। उनकी सास का हाल में ही ऑपरेशन हुआ है। एक अन्य वीडियो में खान अपने घर के दरवाजे के बाहर खड़े ईडी अधिकारी से बात करते सुने जा सकते हैं। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती।ईडी का आरोप है कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अवैध भर्तियां कर भारी-भरकम रिश्वत ली और पैसे को करीबियों के नाम पर संपत्तियों में निवेश किया। खान दिल्ली वक्फ बोर्ड में 2018 से 22 तक सदस्य थे। ईडी का आरोप है कि उन्होंने अनियमितताओं को अंजाम दिया।

कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामलों में ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खान की गिरफ्तारी आप सरकार के भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों का एक और स्पष्ट उदाहरण है। ईडी के उनके निवास पर छापामारी के बाद गिरफ्तारी ने आप शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रमाण पेश किए हैं।

सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान और उनके परिवार के साथ ईडी और दिल्ली पुलिस ने गलत व्यवहार किया। केवल खान को अपमानित करने के लिए एक छोटे से घर में बार-बार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, सत्येंद्र जैन जेल में हैं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल से बाहर आए हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here