बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक: दो साल की बच्ची को बनाया निवाला,वृद्ध महिला को किया घायल

141
Terror of man-eating wolf in Bahraich: Two year old girl made a bite, old woman injured
शव दिखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िये का आतंक बरकरार है। चार के पकड़े जाने के बाद भी बचे हुए भेड़िये बौखलाहट में और अधिक खतरनाक हो गए है। रविवार रात को खूंखार भेड़िये ने एक दो साल की बच्ची को निगल और एक वृद्धा पर हमला करके घायल कर दिया। वृद्धा को तो परिजन इलाज के लिए भागे, जिसकी जान बचाई जा सकी। सूचना पर पहुंची वन टीम ने ड्रोन कैमरे से तलाश शुरू की तो गांव से एक किमी की दूरी पर बालिका का शव पडा मिला। शव दिखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

वृद्धा को मेडिकल कॉलेज किया रेफर

बहराइव के हरदी थाना क्षेत्र मके ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबिगहा निवासी कमला( 60) पर भेड़िया ने हमला करके घायल कर दिया। रात लगभग 11:30 बजे आंगन मे लेटी कमला पर हमले से वो चीख पड़ी,उनकी चीख सुन पहुंचे परिजनों ने उन्हें आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शनिवार की रात भेड़िये ने मां के साथ लेटे पारस (7) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया। वहीं, भेड़िये ने रविवार तड़के कुन्नू लाल (55) पर भी हमला किया। परिजनों के आ जाने से कुन्नू की जान बची। कुन्नू को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अब तक नौ की ले चुका जान

हमले की सूचना पर डीएफओ, एसडीएम, सीओ समेत आला अधिकारी गांव पहुंचे और जानकारी ली, हमले के बाद एक बार फिर दहशत बढ़ गई है। भेड़िये अब तक नौ लोगों की जान ले चुके हैं और 31 लोगों को घायल कर चुके हैं। वहीं वन विभाग चार भेड़ियों को पकड़ चुका है।हरदी की ग्राम पंचायत मैकूपुरवा के मजरा दरैहिया निवासी कुन्नू लाल (55) रविवार तड़के लगभग चार बजे उठे और आंगन में बैठे थे। इसी दौरान उनपर भेड़िये ने पीछे से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कुन्नू चीख पड़े और भेड़िये को दोनों हाथों से दबोच कर बचाव का प्रयास किया। शोर सुन उनके भाई व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here