छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों को किया ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद, फायरिंग जारी

78
Security forces killed three female Naxalites in Chhattisgarh, huge number of weapons recovered, firing continues
मुठभेड़ में अब तक तीन महिला नक्सली मारी जा चुकी है।

कांकेर।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर माढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार सुबह से जारी है। मुठभेड़ में अब तक तीन महिला नक्सली मारी जा चुकी है।तलाशी में मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर एवं कांकेर जिले की सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की टीम सर्चिंग अभियान पर गई थी। सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ जारी है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं। सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में नक्सलियों के वहां छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को पूरी तरह से घेरकर कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here