कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में एक पिता ने घर में रोज— रोज होने वाली कलह से परेशान होकर बेटी की हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देकर पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस पूछताछ में वह टूट गया। उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी कहनाी बता दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे बेटी की हत्या का कोई मलाल नहीं है। उसने बताया कि मां-बेटी मिलकर उससे झगड़ा करतीं थीं, जिससे तंग आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया है।
शहर के मोहल्ला होली में बेटी पारुल की हत्या करने के बाद पुलिस ने पिता सुरेंद्र सिंह तोमर को पंचकुइया मंदिर के पास मोहल्ला शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया।उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जब घटना स्थल पर ले जाकर फंदे में प्रयुक्त रस्सी मांगी तो बताया कि रस्सी को काटकर उसने नाली में बहा दिया। वहीं, उसकी पत्नी लता तोमर लगातार हत्या करने की बात कह रही थी।
गुस्से में कुल्हाड़ी से किया वार
पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने हत्या करने की बात कुबूल कर ली। उसने बताया कि आए दिन मां-बेटी उसके साथ झगड़ा करतीं थीं। शुक्रवार की रात को जब बेटी से झगड़ा हुआ, तो उसने गुस्से में कुल्हाड़ी उसके सिर में मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतका की मां ने महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर हत्या की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी वजनदार वस्तु के प्रहार से मौत की पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़ें…