मां, बेटों का गला काटने के बाद पत्नी को ईंट से कूचा, फिर फंदे से झुल गया, हिल गया पूरा भागलपुर

116
After slitting the throats of mother and sons, he crushed his wife with a brick and then hanged himself, the whole of Bhagalpur was shaken.
युवक ने अपनी मां, पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

भागलपुर। बिहार के भागपुर की पुलिस लाइन से मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, इस घटना ने पूरे ​देश को हिलाकर रख दिया। यहां गृहक्लेश से तंग एक युवक ने अपनी मां, पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

अवैध संबंध का शक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे, उसकी सास और पति शामिल हैं। घटना पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर सीबी 38 की है। महिला सिपाही नीतू कुमारी के दो बच्चे और उनकी सास की गला काटकर हत्या की गई है, जबकि नीतू कुमारी की ईंट से कूच-कूच कर हत्या की गई है।इन हत्याओं को उसके पति ने ही अंजाम दिया है। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यहां से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, लेकिन उसमें लिखी गई बातों को औपचारिक तौर पर सामने नहीं ला रही है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पति ने सिपाही पत्नी के अवैध संबंधों की बात की है। अवैध संबंध किससे है, यह अभी छिपाया जा रहा है।

नीतू ने की थी लव मैरिज 

बक्सर निवासी नीतू कुमारी 2015 बैच की बिहार पुलिस कांस्टेबल थीं। उसने लव मैरिज की थी, लेकिन अब कुछ समय से पति को अपनी पत्नी पर शक हो रहा था। किसी से अवैध संबंध की बात पर पति ​विवाद करता था। भागलपुर एसएसपी ने स्वीकार किया कि सुसाइड नोट में किसी से अवैध संबंध का जिक्र है। उन्होंने कहा कि अब यह जानकारी सामने आ रही है कि पिछले कई दिनों से दोनों के बीच कलह चल रही थी। सोमवार शाम में भी झगड़ा हुआ था। घर से बाहर सड़क तक बात आ गई थी, लेकिन इस तरह की घटना की आशंका समझ में नहीं आई थी क्योंकि किसी पक्ष ने किसी अधिकारी या थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here