यूपी में 20 हजार करोड़ से बदलेगी रेलवे की तस्वीर, नई रेल लाइनों के साथ स्टेशन भी होंगे अपग्रेड

102
The picture of railways will change in UP with Rs 20 thousand crores, stations will also be upgraded along with new railway lines.
रेलमंत्री ने बताया कि यूपी में रेलवे का विद्युतीकरण शत प्रतिशत हो गया है।

लखनऊ। यूपी में रेलवे को नया आयाम देने के लिए रेलवे ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रेलवे के कायाकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई रेलवे लाइनों को बिछाने, सुरक्षा पर तकनीकि काम, रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन और यात्री सुविधाओं आदि में विस्तार के लिए 19,848 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह यूपीए सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल के बजट की तुलना में 18 गुना अधिक है।

रेलमंत्री ने दी जानकारी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा व पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार जुड़े रहे। रेलमंत्री ने बताया कि रेलवे को कुल 2.62 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, इसमें 1.08 करोड़ रुपये सेफ्टी के मद में दिया गया है। वर्ष 2004-14 तक के दस वर्ष के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को औसतन 1109 करोड़ रुपये दिए जाते रहे हैं।

शत-प्रतिशत हुआ विद्युतीकरण

रेलमंत्री ने बताया कि यूपी में रेलवे का विद्युतीकरण शत प्रतिशत हो गया है। वर्तमान में रेलवे स्टेशनों के विकास से लेकर ट्रैक मेंटीनेंस आदि के 92 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जिसके लिए भी पैसा दिया गया है। 157 अमृत भारत स्टेशनों का प्रदेश में विकास किया जा रहा है। पिछले दस वर्षों में 1490 आरओबी-आरयूबी बनाए गए हैं। इतना ही नहीं 490 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण प्रतिवर्ष किया गया है। इस लिहाज से दस वर्षों में 4900 किमी ट्रैक बनाया गया है, जबकि स्विट्जरलैंड में रेलवे का कुल नेटवर्क ही पांच हजार किमी का है।

60 प्रतिशत घटे रेल हादसे

रेलमंत्री ने कहाकि रेलवे हादसों की बात की जाए तो इसमें 60 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। वहीं रेल फ्रैक्चर 85 प्रतिशत तक कम हो गए हैं। इतना ही नहीं पैंट्रीकार की डीप क्लीनिंग पर काम किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को गुणवत्तापरक खाना उपलब्ध कराया जा सके।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here