23 जुलाई 2024, लखनऊ। जन प्रतिरोध आंदोलन समिति की कानपुर इकाई द्वारा आज महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर शास्त्री चौक, बर्रा, कानपुर में एक पुष्पांजलि, बैज वियरिंग, नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थिति एवं रास्ते से निकलने वाले सभी लोगों ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। सभा की अध्यक्षता जन प्रतिरोध आंदोलन समिति के अध्यक्ष श्री वालेन्द्र कटियार ने की एवं संचालन समिति के सचिव श्री राजेश कुमार आजाद ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन की विभिन्न घटनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि आज भी आजाद की शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। उन्होंने सपना देखा था कि आजाद भारत में देश की आम जनता को बिना गरीब – अमीर का भेदभाव किए सभी को शिक्षा, इलाज, रोजगार, न्याय मिलेगा जो आज भी नहीं मिल रहा है। इसके लिए जिम्मेदार यह पूंजीवादी व्यवस्था ही है। एक ही रास्ता है कि सभी मेहनतकश अपनी जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र का भेदभाव भूलकर इकट्ठे हों और इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को हटाकर नई समाज व्यवस्था का गठन करें, तभी आजादी आंदोलन के वीर सपूतों का सपना पूरा हो सकेगा। एचबीटीयू के वरिष्ठ प्रोफेसर, शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री ब्रजेश सिंह कटियार, युट्यूबर श्री अजीत खोटे, सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल नागवंशी, श्री प्रेम कटियार, साजन वाल्मीकि, मानसिंह सूर्यवंशी, अतुल यादव, शैलेंद्र सचान, राम लखन कटियार, कमलेश, रामदुलारे यादव, विशाल, शैलेश कुमार आदि ने प्रमुख रूप से सभा को संबोधित किया।