देवरिया : जमीन के लालच में युवक की ससुराल में गला काटकर हत्या, घर में मचा कोहराम

99
Deoria: Due to greed for land, a young man was murdered by slitting his throat in his in-laws house, creating chaos in the house.
वह गोरखपुर जिले के बड़हलगंज गोला थाना क्षेत्र के छोटी देवरी गांव का निवासी है।

देवरिया। यूपी के देवरयिा जिले में रविवार शाम को एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां ससुराल आए एक युवक की जमीन के लालच में गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक शाम को घर से बाजार दवा लेने जा रहा था, रास्ते में घेरकर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना रुद्रपुर मदनपुर रोड के स्थित टड़वा गांव में हुई। युवक 10 दिन से ससुराल में था। वह गोरखपुर जिले के बड़हलगंज गोला थाना क्षेत्र के छोटी देवरी गांव का निवासी है।

तीन युवकों ने की हत्या

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज गोला के छोटी देवरी निवासी अच्छे लाल पासवान (40) 10 दिन पहले अपने ससुराल में चिखुरी पासवान के घर टड़वा गांव में गए थे। 12 जुलाई को उनके साले के लड़के की शादी थी। जिसमें वह परिवार के साथ शामिल होने गए थे। शादी के बाद बीच में वह दो दिन के लिए अपने ननिहाल करमेल चले गए थे।

परिजनों के अनुसार रविवार की शाम वह घर से पत्नी की दवा लेने के लिए बोलकर निकले। शाम करीब सात बजे रुद्रपुर मदनपुर मार्ग एक आटा चक्की के पीछे तीन युवकों के साथ उन्हें बैठे देखा गया। कुछ देर बाद वह खून से लथपथ सड़क की तरफ भागे और गिर गए। धारदार हथियार से उनके गले और पेट पर वार किया गया था। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मुंबई में रहता था युवक

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण पता किया जा रहा है।मदनपुर के टड़वा गांव में ससुराल में आए युवक की हत्या के पीछे उसके घर में भाई और पिता से जमीन का विवाद होना बताया जा रहा है।

लोग नशे में हत्या को अंजाम देने की आशंका जता रहे हैं।मृतक मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता था। वह अगले सप्ताह मुंबई जाने वाला था। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज गोला के छोटी देवरी निवासी अच्छे लाल पासवान का घर में बंटवारे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार जिसको लेकर दो बार विवाद भी हो चुका है। विवाद करने वाले लोगों ने हत्या की धमकी भी दी थी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here