भदोही में गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा,ट्रेन से टकराया ट्रैक्टर, चालक चार तो ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में कटा

162
Major accident in Bhadohi due to negligence of gateman, tractor collided with train, driver four and tractor cut into three pieces
प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर प्रयागराज जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस की मिटटी लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।

भदोही। यूपी के भदोही जिले में रेलवे गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया, यहां क्रासिंग का गेट नहीं बंद होने की वजह से एक ट्रैक्टर ट्रेन से टकरा गया, हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रेन में फंसकर तीन किमी तक घसीटता रहा है। इस दौरान ट्रैक्टर से आग लग गई, यह तो गनीमत हुई कि ट्रेन डीरेल नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं हादसे में ट्रैक्टर चालक का शव चार टुकड़ों में बंट गया,जिसे देख लोगों की रूह कांप गई। हादसे के वक्त चालक कान में ईयर फोन लगाए हुए था, उसने गेट खुला देख क्रॉसिग पार करने लगा इतने में ट्रेन की चपेट में आ गया।
यह हादसा भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के बसही रेलवे फाटक पर हुआ। उस समय प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर प्रयागराज जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस की मिटटी लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।

डिरेल होने से बची ट्रेन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भदोही के बारी गांव निवासी रोहित (21) दो भाईयों में छोटा था। वह ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार की सुबह पांच बजे वह मिट्टी लादकर कहीं पहुंचाने जा रहे थे। इसी बीच, प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर बसही रेलवे फाटक के पास गेटमैन की लापरवाही के कारण फाटक नहीं गिर सका था। जिससे ट्रैक्टर जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, वैसे ही ट्रेन में उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन टुकड़ो में बंटा ट्रैक्टर

हादसे में ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में बंटकर ट्रेन के साथ ट्रैक पर ही तीन किमी तक घसीटते रही। जिससे उसमें आग लग गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक का शव चार टुकड़ों में बंट गया था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।ट्रैक्टर की मिट्टी को रेलवे कर्मियों ने ट्रैक से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया। बताया जा रहा है कि ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, नहीं तो अगर ट्रेन डिरेल होती तो कई लोगों की जानें जाती।घटना के समय ट्रैक्टर चालक कान में ईयरफोन लगाया था, जिससे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। मौत के ट्रैक पर पड़े उसके शव में कान में ईयरफोन लगा हुआ था। घटना में गेटमैन राजित यादव की बड़ी लापरवही सामने आई है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here