मुआवजे के साथ जमीन वापस दे सरकार की मांग को लेकर अकबरनगर के लोग 20 जुलाई को करेंगे सत्याग्रह उपवास

लखनऊ। अकबरनगर के लोग कल बसंत कुंज कॉलोनी में अपनी जमीन को वापस लेने और मुआवजा पाने के लिए एक दिवसीय उपवास सत्याग्रह करेंगे। इस आशय की जानकारी लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मंडल के सदस्य इमरान राजा ने प्रेस को जारी अपनी विज्ञप्ति में दी। उन्होंने कहा कि अकबरनगर के साथ सरकार ने बेहद अन्याय पूर्ण कार्य किया है। पूरे क्षेत्र को डूब क्षेत्र मानते हुए नोटिस दी गई और बुलडोजर लगाकर तहस-नहस कर दिया गया। हजारों लोग घर, मकान और रोजगार से महरूम कर दिए गए। आज स्थिति यह है कि उनके परिवार भुखमरी की हालत में अपनी जिंदगी को जी रहे हैं।

रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा

सरकार अब खुद मान रही है कि महज 35 मीटर रिवर बेड में ही कुकरैल रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा और कुकरैल नाले के दोनों तरफ 50 मीटर फ्लड प्लेन जोन की अब उसे ना तो कोई आवश्यकता है और ना कोई प्रस्ताव है। बावजूद इसके 500 मीटर दूर बसे अकबरनगर को बर्बाद कर दिया गया। आज हालात यह है कि अपनी गलती का एहसास कर अकबरनगर निवासियों को पुन: बसाने की जगह सरकार वहां 25 एकड़ में पार्क और पेड़ पौधे लगाने की बात कर रही है। इंसान को बेघर कर पेड़ लगाने की घोषणा करना अमानवीय है। इसलिए योगी सरकार को अपनी बात सुनाने के लिए कल अकबरनगर के निवासी एक दिवसीय उपवास सत्याग्रह करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि उन्हें अकबरनगर में पुनर्स्थापित किया जाए। साथ ही उनका जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए।

इसे भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina